रायपुर : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 100 विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग दिया जाना है। इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन अपने जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में जमा कर सकते हैं। बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण ऐसे विद्यार्थी जो ड्राप लेकर तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें उत्कृष्ट कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश कराया जायेगा। यह कोचिंग एक वर्ष के लिए या प्रतियोगी परीक्षा होने तक जो भी पहले हो के लिए होगा। इस दौरान विद्यार्थियों को कोचिंग, आवास, भोजन एवं चिकित्सा आदि निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए तथा वे ड्राप लिये हों। छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग का होना चाहिए तथा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र हो तथा उनके पालक आयकर दाता न हो। इस संबंध में 10 रूपए के स्टाम पेपर द्वारा नोटरी से प्रमाणित किया जाना अनिवार्य है। इस योजना अंतर्गत प्रदेश के 64 अनुसूचित जनजाति और 36 अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी को प्रवेश दिया जाएगा। इस योजना की जानकारी विभागीय वेबसाइट ूूूण्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद पर भी उपलब्ध है।