सभी आवष्यक व्यवस्था 15 सितम्बर तक पूर्ण करने के दिये निर्देष
नारायणपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोपेष्वर वर्मा ने आज शाम जनपद सीईओ और पंचायत सचिवों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि कल7 सितम्बर को मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जुड़ने का आखिरी दिन है। उन्होंने पंचायत सचिवों से कहा कि उनकी ग्राम पंचायतों में ऐसेमतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष होगयी है। उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। खास तौर पर दिव्यांगजनतथा विकलांग मतदाताओं के नाम जुड़वाने में उनका सहयोग करें। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन के भारत निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषोंकी भी जानकारी दी। उसी के अनुसार निर्वाचन संबंधी काम करने को कहा। उन्होंने पंचायत सचिवों से उनके क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में मूलभूतसुविधाओं की ग्रामवार जानकारी ली।
उन्होंने मतदान केन्द्रों में शौचालय, बिजली, पेयजल सहित दिव्यांगजनों हेतु रैम्प की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायत के सचिवों सेकहा कि आवष्यक सभी व्यवस्थाओं को आगामी 15 सितम्बर 2018 तक अनिवार्य रूप पूरा करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालनअधिकारी जिला पंचायत श्री अषोक चैबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री अमित भाटिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारीजनपद पंचायत ओरछा श्री आषीष डे के अलावा नारायणपुर एवं ओरछा विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे।