कलेक्टर ने किया प्रषिक्षण केन्द्र का शुभारंभ
कोण्डागांव: दिनांक 06 सितम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री कौशल विकास एवं हथकरघा और खादी ग्रामोद्योग के तत्वाधान में डिजाईनर चुड़ियाँप्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने महिलाओं को पूरी तन्मयता के साथ इसकार्य को सीखने की सलाह देते हुए कहा कि जब महिलाओं के जीवन में बदलाव आता है तब घर, गांव एवं पूरे समाज के जीवन जीने का तरीका ही बदलजाता है। इसके लिए महज एक कोशिश करनी होती है और महिलाओं ने यह कर दिखाया है। जिले में इसी प्रकार 10 से 12 हजार महिलाओं को स्व-रोजगार से जोड़ा जायेगा। वर्तमान में महिलाओं को घर एवं परिवार के बाद रचनात्मक योगदान देना जरुरी हो गया है। महिलाओं को रोजगारपरकअवसर मुहैया कराने के क्रम में अब चुड़ी डिजाईनिंग के कार्य से भी जोड़ा जा रहा है। ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण केन्द्र में 200 महिलाओं को इस कार्य काप्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे पूरी तरह प्रशिक्षित होने के बाद प्रतिदिन तीन सौ से चार सौ रुपये आय अर्जित कर सकेंगी।
अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम ने इस अवसर पर कहा कि घर परिवार की देखभाल के बाद बचे हुए समय के उपयोग को यदि महिलाऐं आर्थिकगतिविधियों के उन्नयन में लगाती है तो वे महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन सकती है। उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा किमहिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाने के लिए यह अनुकरणीय पहल होगी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. संजय कन्नौजे, डिप्टी कलेक्टरआस्था राजपूत, महिला बाल विकास अधिकारी रविकांत ध्रुवे, सहायक संचालक हाथकरघा नितिन बैस सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।