कलेक्टर ने दी बधाई और शुभकामनाएं
शालाओं में शत-प्रतिशत बच्चों का हो प्रवेश – श्री वर्मा
नारायणपुर: राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित श्री रतनलाल बघेल, प्राचार्य और श्री के.डी. देवांगन प्रधानपाठक ने आज कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा से सौजन्यमुलाकात की। दोनों शिक्षकों ने प्रशस्ति पत्र और सम्मान राशि के चेक भी कलेक्टर को दिखाये। कलेक्टर श्री वर्मा ने उनके द्वारा किए गए अच्छेकार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने दोनांे शिक्षकों से आशा की कि वे आगे भी बच्चों की बेहतर शिक्षा और विद्यालय की जरूरीसुविधाओं के बारे में ध्यान रखेंगे। इसके साथ यह भी देखें कि शालाओं में शत-प्रतिशत बच्चों का प्रवेश हो। श्री रतनलाल बघेल शासकीय उच्चतरमाध्यमिक शाला करलखा, और श्री के.डी. देवांगन प्रधानपाठक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फरसगांव जिला नारायणपुर में पदस्थ है।
उल्लेखनीय है कि उक्त सम्मान 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्यअतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल के हाथों मिला था। समारोह में प्रदेश के 37 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान-2017 से राज्यशिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2018 से चार उत्कृष्ट शिक्षक कों तथा राज्य के आठ उत्कृष्ट विधालयों को भी सम्मानित किया गया है। शिक्षा मंत्रीश्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने वहां उपस्थित गुरूजनों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।