उत्तर बस्तर (कांकेर) : मैं कुमारी मिथलेश्वरी दर्रो ग्राम बदरंगी की निवासी हूं। वर्तमान में माध्यमिक शाला बदरंगी में अध्ययनरत हूं। बचपन में मेरा पैर आग में जलने केकारण पैर की निचली भाग, जांघ की पेशी से चिपक गई थी जिसके कारण मुझे घुटने मोडने व चलने में परेशानी हो रही थी, लेकिन वर्ष 2017 मेंराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् चिरायु टीम की मदद से मुझे रायपुर के नारायणा अस्पताल में ले जाकर सफलतापूर्वक आॅपरेशन किया गया,अब मेरा पैर पहले से सीधा हो गया है और मैं स्वयं से चल फिर सकती हूं। मुझे स्कूल आने जाने में कोई परेशानी नहीं होती, इसके लिए मैं चिरायु टीमकोयलीबेड़ा के अधिकारी, डॉक्टर एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देती हूं । इस पुन्य कर्म के लिए मंै चिरायु टीम की जीवन भर आभारी रहूंगी।