कोरिया: भारत निर्वाचन आयोग के आदेषानुसार तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देषानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमारदुग्गा ने मतदान केंद्र स्तर पर मतदाता जागरूकता हेतु बूथ जागरूकता समूह का गठन तत्काल करने के लिए नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त, सभीजनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देष दिये है। उन्होने गठित समूह मेंगैर राजनीतिक व्यक्तियों को षामिल करने, जागरूकता समूह में 4-5 व्यक्तियों का मनोनयन करने के निर्देष दिये है। उन्होने कहा कि जागरूकतासमूह के लिए मनोनीत व्यक्तियों में विभिन्न विभागों के मैदानी कर्मचारी, एन एस एस, एन सी सी के छात्र, स्व सहायता समूह की महिलाएं सदस्य होसकती है। बूथ जागरूकता समूह का सदस्य सचिव संबंधित मतदान केंद्र का बीएलओ होगा। उन्होने बूथ जागरूकता समूह की सूची में दूरभाश क्रमांकएवं मोबाईल नंबर का उल्लेख करने के निर्देष दिये है। उन्होने बूथ जागरूकता समूह को मतदान केंद्र अंतर्गत स्वीप व्यस्थित मतदाता षिक्षा एवंनिर्वाचक सहभागिता की गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन, स्वीप सामग्री के माध्यम से प्रचार प्रसार, विभिन्न लक्ष्य समूह जैसे युवा, महिला,दिव्यांगजन, श्रमिक, कृशक आदि के लिए खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अभिप्रेरित करने, मतदाताओं को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेटमषीन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देने तथा मतदाताओं को नैतिक एवं प्रलोभन मुक्त मतदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य करने केनिर्देष दिये।