जगदलपुर :
राज्य शासन द्वारा मिनीमाता सम्मान 2018 के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हंै। महिलाओं, विशेष रूप से अनुसूचित जाति,जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के उत्थान के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाली राज्य की एक महिला, अशासकीय संस्था कोप्रतिवर्ष ‘‘मिनी माता सम्मान‘‘ प्रदान किया जाता है। मिनीमाता सम्मान के तहत दो लाख रूपए तथा प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदान किए जानेके प्रावधान है।
पुरस्कार के संबंध में निर्धारित आवेदन प्रपत्र कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, संयुक्त कलेक्टेªट परिसरजगदलपुर से 30 सितम्बर 2018 तक कार्यालयीन दिवसों एवं समय पर प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में आवेदन केसाथ आवश्यक प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रतियों के साथ 30 सितम्बर तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी जगदलपुर अथवा संबंधित क्षेत्र केपरियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना के कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।