नारायणपुर: राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रषिक्षण परिषद रायपुर के निर्देषानुसार जिला स्तरीय विज्ञान पहेली प्रतियोगिता शनिवार 8 सितम्बर को होगी। यहप्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित षासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सवेरे 11 बजे से शुरू होगी। विज्ञान पहेली प्रतियोगिता में जिलेके विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत् कक्षा 9वीं एवं 10वीं के 446 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। समन्वयक प्राचार्य श्री मनोज बागड़ ने बताया कि उक्तप्रतियोगिता बच्चों में विज्ञान के प्रति रूझान स्थापित करना है। इस हेतु सभी प्राचार्यों से परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा तिथि एवंसमय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।