सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवान पूरी तरह रहे मुश्तैद और चैकस: कलेक्टर श्री वर्मा
नारायणपुर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों और जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए बुधवारदेर शाम कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ल ने विधानसभा आम चुनाव में उपयोग की जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंगमशीन (ईव्हीएम) सह वोटर वेरीफाएबल पेपर आॅडिट ट्रेल मशीन (व्हीव्हीपीएटी) एवं कन्ट्रोल यूनिट उपकरणों को रखे गए गोदाम (कन्ट्रोल रूम) कीसुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
दोनों आला अफसरों ने कन्ट्रोल रूम के बाहर लगे ताले और उस पर लगी मोहर (सीलबंद) का भी निरीक्षण किया।उन्होंनें संबंधित अधिकारियांे से की गई पुख्ता इंतजामों की जानकारी ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर के भीतर और कन्ट्रोल रूम की सघन निगरानी के लिएलगाए गए सीसीटीव्ही कैमरों की भी जानकारी ली और उनका अवलोकन किया।
दोनांे अधिकारियों ने कन्ट्रोल रूम की सुरक्षा में तैनात पुलिसजवानों का भी हालचाल जाना और उन्हें पूरी तरह मुश्तैद और चैकस रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतश्री अशोक चैबे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री भूपेन्द्र साहू, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.एस. नाग साथ थे।