कोरिया: विधानसभा निर्वाचन 2018 के सुचारू संचालन हेतु आज यहॉ जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में जिले के सभी तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिएनियुक्त सेक्टर अधिकारियेां को चुनाव से संबंधित सभी आवष्यक कार्यों एवं नियमों की जानकारी दी गई तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीन के बैलेटयुनिट, कंट्रोल युनिट एवं व्हीव्हीपीएटी के संचालन के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रषिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्रकुमार दुग्गा ने सेक्टर अधिकारियेां को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर अधिकारियेां को निर्वाचन हेतु ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मषीन के आपरेटिंगसिस्टम में दक्ष होनी चाहिए। इसी उद्देष्यों की पूर्ति के लिए सेक्टर अधिकारियेां को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मषीन के आपरेटिंग सिस्टम के संचालन कीगुर बताया। इसके अलावा उन्होने निर्वाचन में पहली बार मतदान पुश्टि के लिए उपयोग में लाये जा रहे वोटर वेरिफाईंड पेपर आॅडिट ट्रेल युनिट के बारेमें भी लोगों को अवगत कराने को कहा, ताकि मतदाता स्वयं के द्वारा किये गये मतदान से पूरी तरह संतुश्ट हो सकें। प्रषिक्षण में सेक्टर अधिकारियोंद्वारा चुनाव कार्य से संबंधित प्रष्न भी पूछे गये तथा प्रषिक्षणार्थियों के सभी षंकाओं का समाधान भी किया गया। सेक्टर अधिकारियों को अपने सेक्टरके मतदान केंद्रों तक पहुंच मार्ग की पूरी जानकारी रखने सहित अन्य वैकल्पिक मांगों का भी चिहांकन सुनिष्चित करने निर्देषित किया गया है। इसकेसाथ ही मतदान केंद्रों में पेयजल, विद्युत, षौचालय, रेम्प, व्हील चेयन, मोबाईल कनेक्टिवीटी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतुसंबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय करने के निर्देष दिये गये है। प्रषिक्षण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमतीतुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री आर ए कुरूवंषी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।