
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का फिर से जोरदार विस्फोट जारी है, जिससे नए मामलों में काफी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस हर रोज चौंका रहे हैं। अकेले राजधानी रायपुर में आज 830 नए केस आए हैं। वहीं प्रदेश का हाल बुरा होते जा रहा है। लोगों में दहशत का माहौल है।
आज 2502 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 102 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/cmJQ9wTfOD
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 9, 2022
वही बावजूद लोग बाजारों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर बगैर मास्क के घूम रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 2502 नए कोरोना केस मिले हैं। वहीं 2 मरीजों की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में 15464 एक्टिव केस हैं। रायपुर , दुर्ग, कोरबा और रायगढ़ में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है। छत्तीसगढ़ में आज 31 हजार 071 सैम्पलों की जांच हुई है। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 8.05 प्रतिशत है। 31 हजार 071 सैंपलों की जांच में से 2502 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के इन जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए। मुंगेली, बलरामपुर एवं कांकेर में 08-08, कोंडागांव में 07, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं सूरजपुर में 06-06, बस्तर में 05, गरियाबंद में 04, कबीरधाम में 03, नारायणपुर एवं बीजापुर में 02-02 एवं बेमेतरा में 01 कोरोना संक्रमित पाए गए।
प्रदेश के 17 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही। 17 जिलों गरियाबंद, कोरिया, नारायणपुर, बालोद, महासमुंद, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कांकेर, बलरामपुर, बस्तर, मुंगेली, सूरजपुर, बीजापुर, बलौदाबाजार, कबीरधाम एवं बेमेतरा से पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत से कम रही।