रायपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय चन्द्राकर कल 07 सितम्बर को सवेरे 11 बजे नवीन विश्राम भवन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के सातवें चरण का शुभारंभ करेंगे। उल्लेखनीय है कि 10 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर प्रदेश में व्यायपक अभियान चलाकर एक से 19 बर्ष तक के बच्चों को कृमि के संक्रमण से मुक्त किया जाएगा। श्री चन्द्राकर इस दौरान गरीब परिवारों के किसी व्यक्ति के मृत्यु होने पर शव को उनके गांव तक निःशुल्क और ससम्मान उनके घर तक पहुंचाने के लिए ‘मुक्तांजलि वाहन- 1099’ का हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी करेंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका सिंह बारिक, आयुक्त सह संचालक श्री आर. प्रसन्ना, संचालक डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. नेतराम बेक सहित संबंधित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Check Also
Close