उत्तर बस्तर (कांकेर) :
महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव के निर्देशानुसार कलेक्टर सुश्री रानू साहू ने पोषण अभियान के अंतर्गत 1 से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीयपोषण माह का आयोजन किये जाने के महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिये।
इसके अंतर्गत अभियान में प्रथम सप्ताह में शिशु के प्रथम 100 दिवस पोषण व स्वास्थ्य को केन्द्रित किया जायेगा। द्वितीय सप्ताह में पोषणएवं स्वास्थ्य पर आधारित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। तृतीय सप्ताह में स्थानीय उपलब्ध भोज्यपदार्थ से निर्मित व्यंजनों का व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। चतुर्थ सप्ताह में स्वास्थ्य एवं पोषण मासिकधर्म में स्वच्छता परआधारित किशोरी बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें, प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर नेसंबंधित विभाग के अधिकारी को उपरोक्त गतिविधियों को आयोजन करने मैदानी अमलो के समन्वय बनाकर किया जाना सुनिश्चित करने निर्देशदिये।