कवर्धा : शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक पुराना अस्पताल परिसर कवर्धा में सभी प्रकार के नए-पुराने एवं जटिल रोगों के लिए निःशुल्क आयुर्वेदएवं योग शिविर का आयोजन आगामी 10 सितंबर को सबेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर में विभिन्न रोगजैसे वात रोग, उदर रोग, चर्मरोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया कमजोरी आदि रोगों का आयुर्वेदिक उपचार किया जायेगा एवंयोगासनों की जानकारी भी दी जाएगी। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जी.पी. दुबे, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. लीना तिवारी एवं योगचिकित्सा डॉ. नीमा तिग्गा ने आम नागरिकों से शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
Check Also
Close