उत्तर बस्तर (कांकेर) : राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 10 सितंबर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाना है । कलेक्टर सुश्री रानू साहू ने मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे.एल. उईके को निर्देश देते हुये कहा कि 1से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को कृमि नाशक की गोली खिलाईजाएगी, तथा जो बच्चें 10 सिंतबर को कृमि नाशक की गोली खाने से वंचित रह जाएगें उन्हें 14 सितंबर 2018 मॉप अप दिवस के दिन गोली खिलाईजाएगी। जिले में कुल 2480 शासकीय विद्यालय, 212 निजी विद्यालय, 5 शासकीय महाविद्यालय, 3 आईटीआई, 1 पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं 2हजार 41 आंगनबाडी केन्द्र है जिनमें लक्षित बच्चों की संख्या 3 लाख 5 हजार है जिसमें 1 वर्ष से 5 वर्ष तक 84 हजार 7 पंजीकृत एवं शाला त्यागीलक्षित बच्चें है, जिनको आंगनबाड़ी केन्द्रों मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी, तथा शाला त्यागी बच्चों कोमितनिनों द्वारा चिन्हाकित कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कृमि नाशक गोली खिलाई जाएगी। 6 से 19 वर्ष तक के लक्षित बच्चों कीसंख्या 2 लाख 18 हजार 875 है, जिन्हें समस्त शासकीय अर्धशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय, मदरसा,निजी स्कूलों, आईटीआई तथा कॉलेजो के प्रथम वर्ष के बच्चों को नोडल शिक्षकों के माध्यम से कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। आम तौर पर 1 से 19वर्ष तक के स्कूल जाने वाले बच्चें तथा स्कूल न जाने वाले बच्चें मे कृमि संक्रमण का खतरा रहता है। जो अस्वच्छता के कारण फैलता है। कृमि 3 प्रकारके होते है जिनमे राउंड कृमि, विहप कृमि एवं हुक कृमि, कृमि संक्रमण से बच्चों की मानसिक तथा शारीरिक विकाश में बाधा हो सकती है। कृमिसंक्रमण के कारण बच्चें अकसर बिमार होते है। जिससे पढ़ाई में ध्यान कम लगा पाते है तथा भविष्य में उनके कार्यक्षमता में प्रभाव पड़ता है।एल्बेंडाजोल गोली 4000उह कृमि नियंत्रण का सबसे आसान उपाया है, जिसे 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली चुरा कर के एवं 2 से 3 वर्ष केबच्चों को पूरी एक गोली चुरा कर के तथा 3 से 19 वर्ष के बच्चों की पूरी गोली चबाकर खिलानी है। जिले मे शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकासविभाग, तकनीकि शिक्षा विभाग आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के समन्वयन से कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसकार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विकासखण्ड स्तर पर सभी नोडल शिक्षक, सेक्टर सुपरपाइजर, आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा मितानिनों का प्रशिक्षणपूर्ण कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कार्यक्रम के आयोजन हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर लिया गया है।
Related Articles
VIDEO : जनसंख्या नियंत्रण कानून के प्रस्ताव पर सीएम का वार, देखें मुख्यमंत्री का पूरा वीडियो
September 12, 2022
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : रतनपुर महामाया मंदिर कॉरिडोर के विकास के लिए बड़ा कदम, तोखन साहू ने की एनबीसीसी के साथ बैठक
September 14, 2024
Check Also
Close
-
31 लीटर कच्ची शराब बरामदAugust 7, 2020