कबीरधामछत्तीसगढ़

विधानसभा आम निर्वाचन 2018: निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

कवर्धा : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 की तैयारियों के क्रम में आज कलेक्टेªट के सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग के संबंध में व्यय लेखा टीम के अधिकारियों.कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री पीण्एसण्ध्रुव ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप चुनाव प्रचार के दौरान राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा की जाने वाली व्यय की निगरानी के लिए अपनाई जाने वाली महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए उपयोग में लाये जाने वाले बैनरए पोस्टरए पाम्पलेटए झंडाए टोपी आदि के मुद्रण में प्रिंटिंग प्रेस का नामए पताए साईज एवं संख्या की जानकारी होनी चाहिए। साईज एवं संख्या के आधार पर व्यय लेखा टीम द्वारा प्रतिवेदन तैयार कर व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत किया जायेगा। इसी तरह पंडालए टेंटए कुर्सी.टेबलए माईक आदि पर हुए व्यय की भी मॉनिटरिंग लेखा टीम द्वारा किया जायेगा।
प्रशिक्षण के दौरान जिला कोषालय अधिकारी श्री देवेन्द्र चैबे ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यो एवं दायित्वों को काफी गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी के लिए उनके द्वारा किये जाने वाले व्यय का ब्यौरा संधारित करने के लिए अलग.अलग रजिस्टरों का उपयोग किया जायेगाए जिनमें दैनिक लेखाए कैश लेखाए बैंक रजिस्टर आदि निर्धारित प्रारूप में संधारित करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले के दोनों विधानसभा कवर्धा एवं पंडरिया के लिए व्यय नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर व्यय अनुवेक्षण सेल बनाया गया है। इसी तरह पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के अंतर्गत विभिन्न इकाईयों का गठन किया गया है। इन इकाईयों के माध्यम से प्रिंटए इलेक्ट्रानिकए सोशलए एफण्एमण्ए स्थानीय आकाशवाणी रेडियो आदि पर प्रसारित पेड न्यूज की मॉनिटरिंग कर प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। प्रशिक्षण में लेखा अधिकारी श्री संजय कुमार चैधरी एवं श्रीमती अदिति वासनिकए डिप्टी कलेक्टर श्री विनय सोनीए निर्वाचन सुपरवाईजर श्री सुर्यवंशी सहित जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गठित व्यय लेखा टीम के अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!