breaking lineकबीरधामक्राइमछत्तीसगढ़
पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम परसवारा का गुमशुदा व्यक्ति कवर्धा के सुधा वाटिका मिला
Ashok Sahu
कवर्धा- पिपरिया थाना क्षेत्र निवाशी हरीश चौरिया पिता रमेश चौरिया उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम परसवारा जो कुछ दिनों से बिना बताए घर से कही चला गया था परिजनों द्वारा आप पास व रिस्तेदारी में पता करने के बाद भी हरीश का पता नही चलने पर कल परिजनों द्वारा पिपरिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी विवेचना कर रही पुलिस को आज मुखबीर की कोतवाली पुलिस द्वारा काली मंदिर गार्डन ( सुधा वाटिका ) मिला । कवर्धा पुलिस ने अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना पिपरिया को सुपुर्द किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम , राजेश गौतम , सुधीर शर्मा , त्रषभ साहू , जोगेन्द कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।