छत्तीसगढ़राजनांदगाव

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक पुरस्कृत

राजनांदगांव :  शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर 2018 को डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महापौर श्री मधुसुदन यादव जिला स्तर पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया। जिसके अंतर्गत विकासखंड खैरागढ़ के शासकीय माध्यमिक शाला कोहकाबोड की शिक्षिका  एलबी श्रीमती अनुराधा सिंह, विकासखंड डोगरगढ़ के कन्या पूर्व माध्यमिक शाला डोगरगढ़ के शिक्षक श्री सुरेश कुमार सहारे एवं विकासखंड मोहला के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला मंडावीटोला के प्रधान पाठक श्री परसराम चन्द्रकार को ज्ञानदीप पुरस्कार प्रदाय किया गया है।
इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से अंतर्गत शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें विकासखंड चौकी से प्राथमिक शाला खुर्सीपार के प्रधान पाठक श्री चमर सिंह कोसरे, प्राथमिक शाला सिंगरायटोला के प्रधान पाठक श्री सुरेज कुमार ठाकुर, प्राथमिक शाला बिहरीकला के प्रधान पाठक श्री कोशल कुमार सलामे, विकासखंड छुरिया से प्राथमिक शाला झाडीखैरी के सहायक शिक्षक एलबी श्री लोकेश साहू, विकासखंड छुईखदान से प्राथमिक शाला ईरीमकला के सहायक शिक्ष्ज्ञक एलबी श्री रामदŸा साहू , प्राथमिक शाला ढाबा के सहायक शिक्षक एलबी श्री पूर्णानंद, प्राथमिक शाला श्यामपुर के सहायक शिक्षक श्रीमती शिवांगी पशीने, विकासखंड डोंगरगांव से प्राथमिक शाला गाताटोला के सहायक शिक्षक श्री राजेश कुमार देशलहरा, प्राथमिक शाला मोहभट्ठा के सहायक शिक्षक एलबी श्री बंसत कुमार साहू, प्राथमिक शाला माथलडबरी के प्रधान पाठक श्री भागवत दास रावटे, विकासखंड डोगरगढ़ से प्राथमिक शाला बुढानछापर के सहायक शिक्षक एलबी श्री नीरज कुमार सिंह, प्राथमिक शाला नंबर 1 अंग्रेजी माध्यम डोंगरगढ़ के सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती मीनाक्षी हेमने, प्राथमिक शाला अण्डी के सहायक शिक्षक एलबी श्री हरीश कुमार साहू,  विकासखंड खैरागढ़ से प्राथमिक शाला नवागांव कला के सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती गंगा यादव, प्राथमिक शाला कोहकाबोड़ के सहायक शिक्षक एलबी श्री शैलेष कुमार सोनी, प्राथमिक शाला कोड़ेनवागांव के सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती पुष्पा खुरासिया, विकासखंड मोहला से प्राथमिक शाला धोबेदण्ड के सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती रूबी वर्मा, प्राथमिक शाला मचान्दुर के प्रधान पाठक श्री अमृत लाल चालकी, प्राथमिक शाला राजाडेरा के सहायक शिक्ष्क एलबी श्री हेमलाल साहू, विकासखंड मानपुर से प्राथमिक शाला पालेभट्टी के सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती लक्ष्मी बंसोड़, प्राथमिक शाला फड़की के सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती संध्या साहू, प्राथमिक शाला कट्टापार के सहायक शिक्षक एलबी श्री जागेश्वर सिंह नागेन्द्र, विकासखंड राजनांदगांव से प्राथमिक शाला ढ़ोड़िया  के सहायक शिक्षक एलबी श्री रीधूराम निषाद, प्राथमिक शाला भरदा खुर्द के प्रधान पाठक श्री लखन लाल एवं प्राथमिक शाला बिहावबोड़ के प्रधान पाठक श्री जीवनंदन साहू को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री ओजसदास, श्री अशीष डोंगरे, श्री श्रेणीम कोठारी, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री आदित्य खरे, जिला मिशन समन्वयक श्री भूपेश साहू, सहायक परियोजना समन्वयक  श्री सतीश ब्यौहारे, सहायक परियोजना समन्वयक श्री वाणी विलास गौतम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव  श्री दीपक ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं आम नगारिक उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!