रायपुर केन्द्रीय केबिनेट सचिव श्री प्रदीप कुमार सिन्हा ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से राष्ट्रीय पोषण अभियान से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान के तहत सितम्बर 2018 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर ने उन्हें राज्य में राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान किए जा रहे आयोजनों के बारे में जानकारी दी।
केन्द्रीय केबिनेट सचिव ने माताओं की प्रसव पूर्व देखभाल, शिशुओं को स्तनपान, पूरक आहार, एनीमिनिया से बचाव पर आधारित शिक्षा, आहार एवं लड़कियों की शादी की सही उम्र, स्वच्छता एवं साफ-सफाई और खाद्य सुदृढ़ीकरण पर आधारित ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम पोषण माह अभियान के दौरान आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ राष्ट्र के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, मीडिया, सहित हम सभी की सहभागिता जरूरी है। पोषण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पतालों सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण अभियान के संबंध में पोषण जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए है। राष्ट्रीय पोषण अभियान का नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक और महिला बाल विकास की सचिव डॉ. एम.गीता सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।