दंतेवाड़ा :राज्य शासन के निर्देशानुसार नक्सली हिंसा में मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि देने के तहत जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की अनुशंसा के अधार पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने जिले के अंतर्गत नक्सली हिंसा में तीन मृतकों के उत्तराधिकारियों को 15 लाख रूपए सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी हैै। जिसके तहत श्रीमती नीतू नाग, श्रीमती गंगी कुंजाम तथा श्रीमती लक्ष्मी पोडि़याम को पांच-पांच लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफीट ट्रांसफर द्वारा भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
Close