रायपुर: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर से आज यहां उनके कार्यालय में भिलाई निवासी अंतर्राष्ट्रीय पंजा कुस्ती खिलाड़ी श्री श्रीसंत झा नेसौजन्य मुलाकात की। मंत्री श्री चन्द्राकर को श्री श्रीसंत ने बताया कि वे वर्ष 2008 से पंजा कुस्ती का प्रशिक्षण ले रहे। वर्ष 2013 से भारत सरकार कीओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पंजाकुस्ती प्रतियोगिता में पार्टीसिपेंट कर रहे है। श्रीसंत ने बताया कि वे एशिया कप, वल्र्ड चैम्पियन, वल्र्ड कप जैसे आठअंतर्राष्ट्रीय मेडल हासिल किया है। हाल ही में कजाकिस्तान में आयोजित पैरा आर्म एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उन्हें अवार्ड प्राप्त हुआ है। उनका चयनवल्र्ड पैरा आर्म एथलेटिक्स के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता टर्की (यूरोप) में होगा। श्री चन्द्राकर ने प्रदेश के प्रतिभावन खिलाड़ी श्री श्रीसंत झा केअंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल में बेहतर जगह हासिल करने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा राज्य शासनद्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
Check Also
Close