प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 10 सितम्बर को
राजनांदगांव : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र तहसील परिसर राजनांदगांव में सोमवार 10 सितम्बर 2018 को अलर्ट सिक्यूरिटी सर्विसेस लालपुर रायपुर द्वारा प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैंप में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के 15 पद के लिए योग्यता स्नातक एवं स्नातकोत्तर, आयु 25 से 35 वर्ष तथा 2 वर्ष का अनुभव चाही गई है। पुरूष अभ्यर्थियों के लिए फील्ड ऑफिसर के 5 पद हेतु योग्यता स्नातकोŸार, आयु 30 से 45 वर्ष तथा 3 वर्ष का अनुभव, सुपरवाईजर के 5 पद के लिए योग्यता स्नातकोत्तर, आयु 30 से 45 वर्ष तथा एक वर्ष का अनुभव, सिक्यूरिटी गार्ड के 160 पद के लिए योग्यता आठवीं उत्तीर्ण एवं आयु 20 से 45 वर्ष चाही गई है। चयनित अभ्यर्थी का कार्यस्थल रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर होगा। इसी तरह एजेंट के 90 पद के लिए योग्यता 8वीं उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 60 वर्ष आवश्यक है तथा चयनित अभ्यर्थी का कार्यस्थल पूर्ण छत्तीसगढ़ होगा। प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने हेतु इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते हैं।