प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 10 सितम्बर को : सहायक शिक्षक के पद पर होगी भर्ती
अम्बिकापुर : जिला रोजगार अधिकारी श्री एस.पी. त्रिपाठी ने बताया है कि 10 सितम्बर 2018 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में मानसरोवर पब्लिक स्कूल सखौली, अम्बिकापुर द्वारा सहायक शिक्षक के 3 पदों की पूर्ति की जाएगी। इसके लिये संबंधित की शैक्षणिक योग्यता बारहवीं एवं डी.एड परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा इन्हें 6 हजार रूपये संभावित वेतन प्रतिमाह दिया जायेगा।
रोजगार अधिकारी ने बताया है कि जिले के इच्छुक आवेदक अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय के पंजीयन कार्ड की मूलप्रति एवं इन सभी की छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।