राष्ट्रीय लोक अदालत 8 सितम्बर को
राजनांदगांव : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पूरे देश में 8 सितम्बर 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने पक्षकारगणों से नेशनल लोक अदालत में अपने मामलों का निराकरण कराने के लिए लोक अदालत में उपस्थित होने कहा है। नेशनल लोक अदालत में डेंगू बीमारी के रोकथाम के संबंध में आवश्यक जानकारियांे के लिए शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय राजनांदगांव द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवाई वितरण किया जायेगा। स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक दवाओं एवं हर्बल टी के उपयोग के फायदे की जानकारी देने आयुर्वेदिक संस्था का कैम्प लगाया जायेगा। श्रम विभाग राजनांदगांव के द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन, उसका महत्व एवं हितग्राहियों को प्राप्त होने वाली लाभान्वित जानकारियां प्रदान की जाएगी। मानवा अधिकार कैम्प लगाकर प्रदान की जायेगी। गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा राजनांदगांव की ओर से पक्षकारों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जायेगी।