breaking lineछत्तीसगढ़
सेक्टर-5 में बनेगा एयरपोर्ट के जैसा वर्टिकल गॉर्डन
भिलाई – सेक्टर-5 में वर्टिकल गॉर्डन बन रहा है। वर्टिकल यानि कि दीवार पर गमले होंगे। ऐसा गॉर्डन सिर्फ एयरपोर्ट में देखने को मिलेगा। से-5 के पार्षद व एमआईसी मेंबर नीरज पाल ने बताया कि मेयर देवेंद्र यादव की मेयर निधि से से-5 का सौंदर्यीकरण हो रहा है। इसके बीच में आई लव भिलाई लिखा होगा। यह भी पौधे से लिखा होगा।
- 500 – से ज्यादा गमले इस गॉर्डन में लगाए जाएंगे।
- 04 – दिन में इस गॉर्डन का काम पूरा होने का दावा है।
- 42 – लाख रु. सेंट्रल एवेन्यू से फॉरेस्ट एवेन्यू तक खर्च।