छत्तीसगढ़बेमेतरा

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत 10 कार्याें के लिए 31.25 लाख रूपए स्वीकृत

बेमेतरा : जिले के बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 10 कार्याें के लिए 31.25 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री पून्नुलाल मोहले, सांसद श्री ताम्रध्वज साहू, और सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल द्वारा अनुशंसित उक्त कार्याें के लिए कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत लागत राशि 31.25 लाख रूपए की स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर द्वारा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आंदू में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 3.50 लाख रूपए, ग्राम भैसा में सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण के लिए 2.50 लाख रूपए, ग्राम उड़तला में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 5.00 लाख रूपए, ग्राम मुनरबोड़ में सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण के लिए एक लाख रूपए, ग्राम नांदल में महामाया के पास सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 4.00 लाख रूपए, ग्राम धनौरा एवं ग्राम बिनैका में सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण प्रत्येक के लिए 2-2 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरला के वार्ड क्रमांक 14 में मंच निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 15 में अतिरिक्त सांस्कृतिक कक्ष निर्माण प्रत्येक के लिए 1.145-1.145 लाख रूपए, शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बेरला में सायकल स्टैण्ड हेतु 2.96 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!