अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

विधानसभा निर्वाचन 2018 : संस्था प्रमुखों के चुनाव प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित

अम्बिकापुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु जारी कार्यालयीन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये यह अवगत कराया गया है कि शैक्षणिक संस्था, उच्च शैक्षणिक संस्था के संचालन हेतु संस्था के प्राचार्य, प्रधान पाठक, प्रभारी संस्था में ही उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में यह स्पष्ट किया गया है कि महाविद्यालय, हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्राचार्य एवं प्रभारी के साथ दो शिक्षक व भृत्य तथा प्राथमिक व माध्यमिक शाला में प्रधानपाठक व भृत्य शाला संचालन हेतु अपने संस्था में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला से संबंधित संस्था प्रमुख व अन्य कर्मचारी एवं शिक्षकों हेतु पृथक से 11 सितम्बर 2018 को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के सभाकक्ष एवं हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल व महाविद्यालय से संबंधित संस्था के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख व अन्य कर्मचारी, शिक्षकों हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के सभाकक्ष में प्रातः 10.30 बजे से प्रशिक्षण आयोजित होगा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्धारित तिथि एवं स्थान पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!