छत्तीसगढ़राजनांदगाव
सहज बिजली योजनांतर्गत शिविरों का आयोजन
राजनांदगांव : राज्य शासन द्वारा सहज बिजली योजनांतर्गत डोंगरगांव संभाग के अंतर्गत समस्त विद्युतिकृत ग्रामों में 5 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2018 तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। श्ाििवर में सहज बिजली योजना के क्रियान्वयन के साथ-साथ अन्य मांगों एवं शिकायतों का निराकरण भी किया जाएगा।