छत्तीसगढ़राजनांदगाव
सूखा प्रभावितों को सहायता राशि स्वीकृत
राजनांदगांव : कलेक्टर श्री भीम सिंह ने राहत मद के अंतर्गत 60 लाख 30 हजार 258 रूपए की सहायता राशि आपदा प्रभावितों को स्वीकृत किया है। जिसके अंतर्गत तहसील डोंगरगढ़ के 26 ग्रामों के 402 कृषकों को 32 लाख 17 हजार 992 रूपए एवं डोंगरगांव तहसील के अंतर्गत 16 ग्रामांे के 326 कृषकों को 28 लाख 12 हजार 336 रूपए सूखा प्रभावित धान फसल की क्षति के रूप में दिया जाएगा।