छत्तीसगढ़रायपुर

हमर छत्तीसगढ़ योजना :संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों के अध्ययन भ्रमण का पहला दिन

अटल नगर में देखा जंगल सफारी, मंत्रालय और क्रिकेट स्टेडियम

रायपुर :  ‘हमर छत्तीसगढ़’ योजना में अध्ययन प्रवास पर आए संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने आज अटल नगर में जंगल सफारी, मंत्रालय (महानदी भवन) तथा शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण किया। वनांचलों में काम कर रहे संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पांच जिलों से 482 सदस्य दो दिनों की अध्ययन यात्रा पर राजधानी रायपुर आए हैं। सदस्यों के अध्ययन प्रवास का आज पहला दिन था। वे अध्ययन भ्रमण के दूसरे दिन कल 08 सितम्बर को छत्तीसगढ़ विधानसभा, साइंस सेंटर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं पुरखौती मुक्तांगन देखेंगे।

      हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर, अटल नगर के होटल प्रबंधन संस्थान में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्हें शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले निःशुल्क विधिक सहायता और रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाले विभिन्न कानूनों की जानकारी भी दी गई। संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के राजनांदगांव जिले से 137, सरगुजा से 100, गरियाबंद से 88, कांकेर से 83 और रायगढ़ जिले से 74 सदस्य अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए हैं।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!