अम्बिकापुरकबीरधामछत्तीसगढ़

अठारहवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

अम्बिकापुर : संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में 5 सितम्बर से अठारहवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल 14 आयु वर्ग बालक-बालिका, बैडमिंटन 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग बालक-बालिका, हॉकी 14 आयु वर्ग बालक-बालिका, वाटरपोलो 19 आयु वर्ग बालक एवं तैराकी 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक-बालिका आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर से प्राप्त खेल परिणाम के अनुसार 6 सितम्बर को रायपुर एवं कोरिया, जांजगीर एवं जशपुर, सरगुजा एवं जगदलपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग के मध्य मध्य बैडमिंटन बालक 14 आयु वर्ग का क्वार्टर फायनल मैंच खेला जा रहा है। इसी प्रकार दुर्ग एवं जशपुर, सरगुजा एवं जांजगीर, रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य बैडमिंटन बालक 17 आयु वर्ग का क्वार्टर फायनल मैच, रायपुर एवं सरगुजा, जांजगीर एवं दुर्ग, बिलासपुर एवं कोण्डागांव, राजनांदगावं एवं जशपुर के मध्य बैडमिंटन बालक 19 आयु वर्ग का क्वार्टर फायनल मैच खेला जा रहा है। दुर्ग एवं बिलासपुर, राजनांदगांव एवं सरगुजा, रायपुर एवं जशपुर, कोण्डागांव एवं जांजगीर के मध्य बैडमिंटन बालिका 14 आयु वर्ग का क्वार्टर फायनल मैंच, रायपुर एवं सरगुजा, जगदलपुर एवं जशपुर, बिलासपुर एवं जांजगीर, कबीरधाम एवं दुर्ग के मध्य बैडमिंटन बालिका 17 आयु वर्ग का क्वार्टर फायनल मैंच तथा रायपुर एवं कोरिया, राजनांदगांव एवं जशपुर, सरगुजा एवं कबीरधाम, जांजगीर एवं दुर्ग के मध्य बैडमिंटन बालिका 19 आयु वर्ग का क्वार्टर फायनल मैंच खेला जा रहा है।
फुटबाल प्रतियोगिता के परिणाम
फुटबाल बालक 14 आयु वर्ग के तहत दुर्ग एवं कोण्डागांव के बीच खेले गये मैंच में कोण्डागांव 5 गोल से विजयी रहा। इसी प्रकार बिलासपुर एवं रायपुर के बीच खेले गये मैंच में रायपुर 2 गोल से, कबीरधाम एवं कांकेर के बीच खेले गये मैंच में कबीरधाम 3 गोल से विजयी रहा। बालिका 14 आयु वर्ग के तहत बस्तर एवं कबीरधाम के बीच खेले गये मैंच में बस्तर 1 गोल से, सरगुजा एवं जांजगीर के बीच खेले गये मैंच में सरगुजा 5 गोल से, कोरिया एवं दुर्ग के बीच खेले गये मैंच में दुर्ग 6 गोल से विजयी रहा।
हॉकी प्रतियोगिता के परिणाम
हॉकी बालक 14 आयु वर्ग के तहत दुर्ग एवं बस्तर के बीच खेले गये मैंच का परिणाम ड्रा रहा। इसी प्रकार राजनांदगांव एवं कोरिया के बीच खेले गये मैंच में राजनांदगांव 6 गोल से, सरगुजा एवं रायपुर के बीच खेले गये मैंच में सरगुजा 5 गोल से, कोण्डागांव एवं रायपुर के बीच खेले गये मैंच का परिणाम ड्रा, राजनांदगांव एवं जशपुर के बीच खेले गये मैंच में राजनांदगांव 2 गोल से, दुर्ग एवं कबीरधाम के बीच खेले गये मैंच में दुर्ग 8 गोल से, सरगुजा एवं जांजगीर के बीच खेले गये मैंच में सरगुजा 4 गोल से, कोण्डागांव एवं बिलासपुर के बीच खेले गये मैंच में बिलासपुर 8 गोल से तथा बालिका 14 आयु वर्ग के तहत दुर्ग एवं राजनांदगावं के बीच खेले गये मैंच में दुर्ग 3 गोल से विजयी रहा।
तैराकी प्रतियोगिता   
जांजगीर जोन के खिलाड़ियों ने तैराकी प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य पदक हासिल किया है। इसी प्रकार दुर्ग जोन के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ग, 4 रजत, 2 कांस्य पदक, बिलासपुर जोन के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 4 रजत, 1 कांस्य पदक तथा रायपुर जोन के खिलाड़ियो ने 4 स्वर्ण, 3 रजत, 2 कांस्य पदक हासिल किये हैं।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!