छत्तीसगढ़राजनांदगाव

एलडब्ल्यूई के तहत विभिन्न कार्यों के लिए 56 लाख 91 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

राजनांदगांव : कलेक्टर श्री भीम सिंह ने एलडब्ल्यूई के अंतर्गत अनुसंशित विभिन्न कार्यों के लिए 56 लाख 91 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके अंतर्गत स्कूलों में शुद्ध पेयजल के लिए प्राथमिक शाला सोनसायटोला को 86 हजार रूपए, माध्यमिक शाला को 82 हजार रूपए, प्राथमिक शाला कौडुटोला 84 हजार रूपए, प्राथमिक शाला मांगाटोला को 85 हजार रूपए, माध्यमिक शाला जादूटोला को 85 हजार रूपए, ग्राम जोरातराई के स्कूल को 83 हजार रूपए, प्राथमिक शाला कोटरा के 81 हजार रूपए, ग्राम बांधा बाजार और सांगली के स्कूल को 83-83 हजार रूपए, ग्राम आतरगांव के स्कूल को 85 हजार रूपए, प्राथमिक शाला पांगरी को एक लाख 94 हजार रूपए, ग्राम बिहरीकला, कौड़ीकसा और केकताटोला के स्कूल को 83-83 हजार रूपए, ग्राम अरजकुण्ड और केसला के स्कूल को 81-81 हजार रूपए तथा ग्राम मुल्हेटीटोला के स्कूल को 85 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर को ग्राम मर्दगोटा में गहनगट्टा एवं मर्दगोटा के बीच पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पेंदोडत्री में नडेरी-बोगाटोला के बीच पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम सरखेडा में सरखेडा पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के खोलारघाट से कौहापानी ग्राम खोलारघाट में पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!