कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने कल यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने मतदाता सूची के द्वितीय विषेश संक्षिप्त पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों, दिव्यांग मतदाताओं, सेक्टर अधिकारियों और रूट चार्टों के संबंध में जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले के सभी 690 मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता अभियान के साथ साथ हाट बाजारों में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मषीनों का संचालन एवं वोट डालने की प्रक्रिया के प्रदर्षन किया जा रहा है। इसके अलावा सभी विकासखंड में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मीडिया अनुवीक्षण एवं मीडिया प्रमाणन समिति एवं उप समितियों और आदर्ष आचरण संहिता, सी विजिल एप्लीकेषन के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में उन्होने बताया कि निर्वाचन के संबंध में जानकारी हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसका दूरभाश क्रमांक 07836-232888 है। उन्होने राजनैतिक दलों से निश्पक्ष एवं षांतिपूर्ण मतदान सुनिष्चित करने का आग्रह किया है।
Check Also
Close