बेमेतरा : बेमेतरा जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ के अंतर्गत नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने व उनका संचालन किया जाना है इस हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 25 पद और सहायिकाओं के 36 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। परियोजना अधिकारी आई.सी.डी.एस. नवागढ़ ने बताया कि इस हेतु इच्छुक पात्र महिला आवेदकांे से 22 सितम्बर 2018 तक आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय नवागढ़ में शाम 5.30 बजे तक आमंत्रित किए गए है। रिक्त पदों में ग्राम बदनारा, चमारी, नेवसा, बघुली, खैरी, छेरकापुर, कुंआ, हाथाडाडु, नवागांव, भदराली, कटई, गाड़ामोर, खपरी, धरमपुरा, रनबोड़, घोघरा, झाल, बरबसपुर, कामता, कटई (ख), जैतपुरी, अंधियाखोर, मुड़पार, बेलटुकरी, टिंगालीजेवरा, पेण्ड्री, खाम्ही, नगर पंचायत नवागढ़ का शुकुलपारा, रिसामली, लालपुर, समेसर, छीतापार, गोपालपुर, भालुपान, नवागांव, भदौरा, सम्बलपुर एवं तेन्दुवा शामिल है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत नवागढ़ एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ जिला बेमेतरा से कार्यालयीन अवधि में प्राप्त की जा सकती है।
Related Articles
Check Also
Close