राजनांदगाव
निमोनिया से हुई हर्षिता की मौत
राजनांदगांव : भेड़िकला की हर्षिता यादव की मृत्यु डेंगू से होने की अफवाह का खंडन स्वास्थ्य विभाग ने किया है। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि हर्षिता की मृत्यु निमोनिया से हुई। उन्होंने उसकी रिपोर्ट में डेंगू नॉन रिएक्टिव होना बताया।