छत्तीसगढ़रायपुर

प्रदेश में और ज्यादा बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं : मुख्य सचिव और अमेरीकी कौंसुलेट जनरल के बीच एमओयू

रायपुर : राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं और ज्यादा बेहतर होंगी। इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से मुख्य सचिव श्री अजय सिंह और अमेरीकी (यूएस) एड के कौंसुलेट जनरल श्री एडगार्ड केगन द्वारा आज राजधानी रायपुर में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मातृत्व स्वास्थ्य, राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम और लक्ष्य कार्यक्रम में सहायता प्रदान करने के लिए यह समझौता हुआ। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य श्रीमती निहारिका बारिक, आयुक्त स्वास्थ्य श्री आर प्रसन्ना, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आर.आर.साहनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!