छत्तीसगढ़राजनांदगाव

डेंगू से बचाव के लिए शहर में 18 हजार कूलर खाली कराये गए

7000 कूलर उतरवाए गए, कलेक्टर ने अधिकारियों से पूछा अब तक क्या-क्या किया
डायरिया प्रभावित गांवों के पीएचई सहायक अभियंताओं को नोटिस

राजनांदगांव : डेंगू को पनपने से रोकने आप क्या-क्या कदम उठा रहे हैं। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक में अब तक किये कार्यों की व्यापक समीक्षा की। नगर निगम कमिश्नर श्री अश्विनी देवांगन ने बताया कि 18 हजार से अधिक कूलर खाली कराये गए हैं तथा 7 हजार से अधिक कूलर उतरवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 12 हजार खटाल मालिकों पर जुर्माना लगाया गया है। सभी नगरीय निकायों में फोगिंग मशीन क्रय कर ली गई है और छिड़काव जारी है। सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिन यात्रा के माध्यम से लोगों को डेंगू की रोकथाम के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि समय पर जानकारी मिल जाने से डेंगू का इलाज आसान हो जाता है। बैठक में  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्री जे.के. धु्रव, श्री ओंकार यदु एवं श्री ए.के. वाजपेयी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
लोगों को डेंगू के लक्षणों के बारे में बताएं, ऐसा पाए जाने पर तुरंत  एडमिट होने कहें –
कलेक्टर ने डायरिया के प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में डायरिया फैलाए वहां के हैंडपंपों के पानी की भी जांच कराई गई है। जांच में यदि दूषित पानी की शिकायत सही पाई गई तो पीएचई के संबंधित सहायक अभियंता पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेयजल स्रोतों के आसपास यदि लोग बर्तन धो रहे हों अथवा गंदा पानी जा रहा तो लोगों को इस संबंध में सावधान कर इसमें क्लोरिनिशन का कार्य आरंभ करें।
बांधाबाजार पीएचसी का रास्ता होगा दुरूस्त –
कलेक्टर ने बांधाबाजार स्थित पीएचसी का रास्ता दुरूस्त करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए। उन्होंने हॉस्पिटल के पास स्थित गौठान को हटाने के निर्देश भी दिए। इसके चलते हॉस्पिटल परिसर में भी काफी गंदगी फैल रही है। कलेक्टर ने सभी पीएचसी के जाने के रास्ते ठीक करने के निर्देश दिए। रिपेयर वर्क की जरूरत होने पर तुरंत इसे कराने के निर्देश भी दिए।
खैरागढ़ अस्पताल होगा दुरूस्त –
कलेक्टर ने खैरागढ़ अस्पताल की अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अस्पताल के रिनोवेशन के लिए एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा सबसे अहम है। इसके लिए बजट की किसी तरह की कमी नहीं है। इस संबंध में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
90 हजार परिवारों को सहज बिजली बिल स्कीम से होगा फायदा –
कलेक्टर ने सहज बिजली बिल स्कीम के क्रियान्वयन के संबंध में भी विद्युत विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के माध्यम से एसईसीसी सूची में शामिल एवं बीपीएल परिवारों के हितग्राहियों को फ्लैट रेट 100 रुपए में बिजली बिल भुगतान की सुविधा मिलेगी।
रमन रिचार्ज के बारे में करें जागरूक –
कलेक्टर ने बताया कि स्काई योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों को स्मार्ट फोन दिए गए हैं। उनके लिए सस्ते दर पर कॉल और इंटरनेट सुविधा के लिए रमन रिचार्ज की व्यवस्था भी की गई है। इसके अंतर्गत केवल 12 रुपए में जियो टू जियो मुफ्त कॉल एवं 1 जीबी डाटा की सुविधा हितग्राहियों को मिल सकेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में टारगेट के 96 प्रतिशत मोबाइल वितरित –
ग्रामीण क्षेत्रों में स्काई योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण के अभी तक के लक्ष्य के 96 प्रतिशत मोबाइल वितरित किए जा चुके हैं। अब तक 20 हजार मोबाइल वितरित किए जा चुके हैं। स्मार्ट फोन वितरण का कार्य शेड्यूल के अनुसार लगातार जारी है।
ग्रामीण क्षेत्रों के नोडल जिला स्तरीय अधिकारियों की रिपोर्ट की समीक्षा –
कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए सर्वे रिपोर्ट की भी समीक्षा की। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अविनाश सोनेकर द्वारा सौंपी गई औंधी की रिपोर्ट की उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के माध्यम से हमें लोगों की बुनियादी समस्याओं के बारे में अधिक गहराई से जानकारी मिली। उन्होंने औंधी में टंकी का काम पूरा कर शीघ्र लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही। स्कूल में मरम्मत कार्य कराने की बात कही तथा शिक्षकों की कमी दूर करने के निर्देश भी दिए।
धान खरीदी के लिए कराएं अधिकाधिक पंजीयन –
उन्होंने धान खरीदी के लिए पंजीयन कराने अधिकाधिक किसानों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिए। राशन दुकानों की नियमित जांच के लिए भी उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि दुकानों में राशन की उपलब्धता तथा समय पर दुकान खुलना सुनिश्चित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। इसके लिए सभी एसडीएम को नियमित मानीटरिंग करने के निर्देश उन्होंने दिए। साथ ही उवला योजना की रिफिलिंग के प्रति भी अधिकाधिक जागरूक करने के निर्देश दिए।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!