कलेक्टर ने बोडला विकासखण्ड के आखिरी गांव केसमर्दा में लगाई चौपाल
कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्याओं का किया निराकरण
कसमर्दा से कुटरी और दराई से गभौरा पहुंच मार्ग निर्माण की मिली मंजूरी
चौपाल में बैगा-आदिवासी ग्रामीणजन शामिल हुए
कवर्धा- कबीरधाम जिले के आदिवासी बैगा बाहूल्य बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड के सुदूर एवं दुर्गम पहाड़ियों पर स्थित बैगा बाहुल्य गांव दलदली-केसमर्दा, बांकी, पंडरीपानी, दमगड़़, कुई-कुकदूर सहित आसपास के विभिन्न वनाचंल गांवों का कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने औचक भ्रमण किया। उन्होने आदिवासी बाहूल्य गांव केसमर्दा पहुंच कर ग्रामीणों से वार्तालाप शैली एक घंटें तक रूककर चर्चा करते हुए चौपाल भी लगाई। कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत के मुख्यकायपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने भी ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया।
चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने केसमर्दा से कुटरी गांव पहुंच मार्ग और दराई गांव से गभौरा पहुंच मार्ग निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने रोजगार मूलक निर्माण कार्यों की भी मांग की। कलेक्टर ने इन दोनों पहुंच मार्ग में सड़क निर्माण के लिए मनरेगा के तहत स्वीकृति प्रदान करने की सैद्धांतिक सहमति दी। उन्होने जनद पंचायत के सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों को रोजगारमूलक कार्य भी मिल जाएंगे। कलेक्टर ने विद्युत समस्या की जानकारी भी ली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्रत्येक पारा मुहल्ले में विद्युत पाईप लाईन का विस्तार हो चुका है। एलएडी बल्भ भी निःशुल्क प्राप्त हुआ है। बरसात के दिनों में बिजली की कटौति अधिक हो रही है। कलेक्टर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने निर्देशित करते वहां उपस्थित लाईनमैन और सहायंक इजीनियर को भेज कर ट्रांसर्फारम की जांच कराई। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर नए गांव में नए ट्रांसफार्मर लगाने,सुधार करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने केसमर्दा के ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भी निरीक्षण किया और चिकित्सकों और दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने बालको प्रबंधक को ग्रामीण चिकित्सालयों में प्रशिक्षित चिकित्सक उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए नए हैण्डपंप खनन करने के भी निर्देश दिए। चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बताया कि केसमर्दा में 395 परिवार निवासरत है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए गांव में ग्रामीण स्वास्थ्य चिकित्सालय है। बच्चों के पढ़ने के लिए प्राथमिक स्कूल और माध्यमिक स्कूल संचालित है। कलेक्टर ने केसमर्दा के मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने नए स्कूल भवन की मांग की। जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने बताया कि केसमर्दा के लिए नए स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति मिल जाएगी।
कलेक्टर ने बोडला विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्रों में संचालित तरेगांव जंगल के एकलव्य आदर्श विद्यालय,आवासीय परिसर का भी औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संस्थान को मिले नए बेड-कम्बल और अन्य उपलब्ध संसाधन व्यवस्था का भी जानकारी ली। संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि विभाग से 50 नए बेड और बच्चों को ठंड से बचाने और मच्छरों से बचाने के लिए कम्बल और मच्छरदानी प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि संस्थान के बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। मौसमी और संक्रामण तथा जलजनित बीमारियों के रोकथाम के लिए बच्चों को भी जागरूक करें। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने इससे पूर्व भी इस संस्थान का भ्रमण किया था। संस्थान के अध्यानरत बच्चों ने नए बेड और कम्बल की मांग भी की थी। इस अवसर पर बोडल अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल,जनपद पंचायत सीईओ श्री एमके साहू, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला अधिकारी श्री आर धनंजय,नायब तहसीलदार श्री वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।