नारायणपुर : दिशा युवा कैरियर के तीसरे दिन कल 9 सितम्बर को रामकृष्ण मिशन आश्रम के आडिटोरियम में प्रख्यात हास्य कवि एवं पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे तथा अन्य कवियों की मौजूदगी में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम सांयकल 6 बजे प्रारंभ होगा।
दिशा युवा कैरियर के तीसरे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक्टर कृष्ण कुमार कांवरे, एमडी, विभागाध्यक्ष हमीदिया हास्पीटल भोपाल शिविर में मौजूद बच्चों को संबोधित करेंगे।