संसदीय सचिव ने सफाई कर की साप्ताहिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत
महामाया सेवा समिति ने सफाई अभियान का 50 सप्ताह गोल्डन जुबली के रूप में मनाया
कवर्धा – पंडरिया में स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को पंडरिया विधायक मोतीराम चद्र्वंशी ने माँ महामाया सेवा समिति पंडरिया के सदस्यों के साथ मिलकर शहर में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। लगातार 50 रविवार को स्वच्छता अभियान जारी रखते हुए सेवा समिति के सदस्यों ने सफाई अभियान का ५० सप्ताह गोल्डन जुबली के रूप में मनाया ! इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा कि माँ महायाया सेवा समिति के अलावा नगरवासियों को भी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, कूड़ा-कचार निर्धारित स्थान पर ही फेंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को स्वच्छता का जो संदेश दिया था, उनकी प्रेरणा से ही आज यह अभियान चल रहा है। सेवा समिति के सदस्यों ने समाज के प्रति अपनी जवाबदारी समझ कर शहर को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाया व लगातार इस कार्य में लगे रहे इसके लिए सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद ! समाज के अन्य वर्गो को भी इससे प्रेरणा मिलाती है | कार्यक्रम में १५० हितग्राहियों को गैस चूल्हा वितरण किया गया | जिसके बाद सभी ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। सेवा समिति के प्रमुख सदस्य संजय सोनी ने कहा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प जब तक पूरा नहीं हो जाता, यह अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर एस डी एम सिदार , नगर पालिका अधिकारी सुदेश सिंह ,टी आई भरत बरेठ ,ठाकुर कल्याण सिंग ,तुलस कश्यप ,नवल पांडे , जितेन्द्र तिवारी ,जीतेन्द्र ठाकुर ,श्याम टंडन ,पद्मराज ,विनोद ठाकुर,नंदी हलवाई,भूपेंद्र कुर्रे ,रामकुमार सोनी ,चिंटू ठाकुर वैभव ठाकुर ,सुमित तिवारी ,अभिषेक शर्मा.शशिकांत शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहें |