Uncategorized

सफल व्यक्तित्व से मिलती है प्रेरणा-स्कूली शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप

नारायणपुर :

दिशा युवा कैरियर में सबा अंजुम ने छात्र-छात्राओं को बतायी अपनी कहानी
प्रख्यात अभिप्रेरक एन रघुरामन ने सैकड़ों बच्चों को दिया सफलता का मंत्र

    नारायणपुर 8 सितम्बर 2018

 दिशा युवा कैरियर के दूसरे दिन रामकृष्ण मिशन आश्रम के आडिटोरियम में प्रख्यात अभिप्रेरक श्री एन रघुरामन ने सैकड़ो छात्र-छात्राओं को अभिप्रेरित किया और उन्हें सफलता का मंत्र दिया। अपने  संबोधन में श्री रघुरामन ने कहा कि जीवन में सफलता अर्जित करने लिए समय का सदुपयोग करना अत्यंत आवश्यक है। जो विद्यार्थी अपने जीवन में समय का सुदपयोग करता है, उसे सफलता अवश्य प्राप्त होती है। अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को समय का प्रबंधन किस तरह से किया जाये, इस बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
दिशा युवा कैरियर के दौरान कार्यक्रम की दूसरी अतिथि के रूप में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सबा अंजुम ने भी छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहित करने अपने जीवन पर प्रकाश डाला  तथा अपने परिश्रम व अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर सबा अंजुम ने छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये सवालों के जवाब भी दिये। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में जानने की जिज्ञासा बढ़ती है। वहीं आगे बढ़ने का हौसला भी आता है। भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सबा अंजुम को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं काफी प्रसन्न नजर आये और बच्चों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप भी अतिथियों के उद्बोधन को सुनने आये। उन्होंने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और अपने प्रेरणादायी उद्बोधन के दौरान मंत्री श्री कश्यप ने बच्चों से कहा कि जिस तरह आप अभी अध्ययन कर रहे हैं, उसी तरह हमने तथा मंच में आसीन सभी अतिथियों ने अध्ययन किया है। और आज अपनी-अपनी जगह पर पहुंचे हैं। दिशा युवा कैरियर शिविर के माध्यम से आपको समाज में सफल व्यक्तित्व से रूबरू मिलने का अवसर प्राप्त हो रहा है, जो कि निश्चित रूप से आप सभी के लिए प्रेरक सिद्ध होगा। मंत्री श्री कश्यप ने दिशा युवा कैरियर में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा बच्चों से प्रदर्शनी संबंधी सवाल-जवाब भी किये। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव पूनम चंद्राकर, डॉ सलीम राज, के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!