मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा करने जल्दी करे आवेदन
मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना : तीर्थयात्रियों का आवेदन संकलित करने परिपत्र जारी
योजना के तहत कबीरधाम जिले को मिला 707 यात्रियों का लक्ष्य
कवर्धा- मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत कबीरधाम जिले को माह अक्टूबर 2018 से मार्च 2019 तक प्रस्तावित तीर्थयात्रा कार्यक्रम में 707 तीर्थयात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना के तहत पात्रता रखने वाले यात्रियों से आवेदन संकलित करने के लिए उप संचालक समाज कल्याण विभाग कबीरधाम द्वारा जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को परिपत्र जारी किया गया है। प्रस्तावित तीर्थ यात्रा कार्यक्रम के तहत 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2018 तक उज्जैन, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर के लिए 310 तीर्थयात्रियों की संख्या प्रस्तावित है। इसी प्रकार 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2018 तक शबरी माला, गुरूवायूर, इट्टूमन्नूर मंदिर के लिए 29 तीर्थयात्रियों की संख्या प्रस्तावित है। 13 जनवरी से 16 जनवरी 2019 तक पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क “निःशक्तजन“ के लिए 29 तीर्थयात्रियों की संख्या प्रस्तावित है। 27 जनवरी से 29 जनवरी 2019 तक बाबा बैजनाथधाम, बजरंगबली मंदिर, अनुकुल ठाकुर जी का सत्संग मंदिर (योग यात्रा) के लिए 310 तीर्थयात्रियों की संख्या प्रस्तावित है। 8 फरवरी से 13 फरवरी 2019 तक अजमेर शरीफ, पुष्कर, आगरा (सलीम चिश्ती की दरगाह) के लिए 29 तीर्थयात्रियों की संख्या प्रस्तावित है। इन सभी के लिए बोर्डिंग स्टेशन राजनांदगांव है।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु सभी जनपद पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतवार तीर्थयात्रियों का आवेदन संकलित कर चिकित्सा प्रमाण के साथ आयु तथा प्रथम बार तीर्थयात्रा पर जाने संबंधी सरपंच या पार्षद का प्रमाण पत्र सहित तीर्थ यात्रा तिथि के 15 दिवस पूर्व प्राप्त कर जिला कार्यालय समाज कल्याण कबीरधाम को निर्धारित प्रपत्र में ए.पी.एल., बी.पी.एल. महिला या पुरूष अनुरक्षक का वर्गीकरण गोसवारायुक्त तीर्थयात्रियों की सूची हार्ड एवं सॉफ्टकॉपी में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।