कबीरधाम

सांसद ने हितग्राहियों को सहज बिजली बिल प्रमाण पत्र का वितरण किया

बीपीएल परिवारों तथा किसानों को फ्लेट् रेट में बिजली की सुविधा देने 30 सितम्बर तक गांव-गांव में पुनरीक्षित बिल वितरण शिविर का आयोजन

कवर्धा- कबीरधाम जिले के प्रवास पर पहुंचे सांसद श्री अभिषेक सिंह ने 10 हितग्राहियों को सहज बिजली बिल प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू, अधीक्षण अभियंता श्री आर. एन याहके, कार्यपालन अभियंता श्री वी.के.महालया एवं सहायक अभियंता श्री आकाश श्रीवास्तव उपस्थित थे। सांसद श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बीपीएल परिवार, सामान्य घरेलु परिवार (1 किलोवॉट अनुबंधित विद्युत भार) एवं कृषक परिवारों को बिजली बिलों में राहत प्रदान करने के लिए सहज बिजली बिल योजना का क्रियान्वयन किया गया। इस योजना के तहत अब इन परिवारों को 100 रूपए प्रति माह के दर से बिजली की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होने बताया कि कृषक परिवारों को इस योजना के अन्तर्गत 5 एच.पी. क्षमता तक के दूसरे पम्पों पर 200 रूपये प्रति एचपी प्रतिमाह, 5 एच.पी. से अधिक प्रथम एवं द्वितीय पम्प पर 200 रूपये प्रति एचपी प्रतिमाह तथा 5 एच.पी. तक के एवं 5 एचपी से अधिक क्षमता के तृतीय एवं अन्य पम्पों पर 300 रूपए की दर पर प्रति एचपी प्रतिमाह फ्लेट रेट पर बिजली बिल भुगतान का विकल्प दिया जा रहा है। इसके साथ साथ वर्तमान में किसानो को प्रतिवर्ष 03 एच.पी. तक के एक पंप पर 6000 तथा 03 से अधिक एवं 05 एच.पी. तक के एक पंप पर 7500 यूनिट्स निःशुल्क विद्युत की सुविधा भी दी जा रही है। प्रधानमंत्री हर घर सहज बिजली ‘‘सौभाग्य’’ योजना के माध्यम से कवर्धा, बोड़ला एवं पंडरिया क्षेत्र के गरीब एवं सामान्य परिवारों का बिजली का सपना अब साकार हो रहा है। इस योजना के तहत निर्धन परिवारों को निःशुल्क एवं सामान्य परिवारों को 50 रूपये के दस मासिक किश्तों में विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी कवर्धा वृत के अधीक्षण अभियंता श्री आर.एन. याहके ने बताया कि सहज बिजली बिल योजना के अन्तर्गत कबीरधाम जिले के 76555 बीपीएल परिवारों, बड़ी संख्या में एक किलोवॉट अनुबंधित विद्युत भार तक के अन्य सिंगल फेस घरेलू उपभोक्ताओं तथा 27207 कृषक उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। कवर्धा एवं पंडरिया संभाग के सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने के लिए 05 सितम्बर से 30 सितम्बर तक नगरीय क्षेत्रों के सभी वार्डो में एवं प्रत्येक गांव में (प्रतिदिन लगभग 60 स्थलों पर) पुनरीक्षित बिल वितरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सौभाग्य योजना अंतर्गत नवीन कनेक्शन हेतु आवेदन भी प्राप्त किये जा रहे हैं।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!