कोरबा

सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता का सम्मान सुशील तिवारी एवं अन्य पांच को

पत्रकारिता के लिए सुशील तिवारी समेत अन्य पांच समाजसेवियों को स्पोर्टिंग क्लब ने शाल श्री फल भेंटकर कर किया सम्मानित

गेवरा -दीपका कोयलांचल नगरी दीपका में विभिन्न सेवाकार्यो से अपनी अनुकरणीय प्रयास से समाज के अलग अलग क्षेत्रों विशिष्ट पहचान बनाने वाले ,पत्रकार सुशील तिवारी समेत सामाजिक जीवन में महती भूमिका का निर्वहन करने वाले शिक्षक, पुलिस पोस्टमैन ,वृक्षमित्र जैसे समाज सेवियों को दीपका स्पोर्टिंग क्लब ने एक समारोह में शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । प्रगति नगर में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम के कार्यक्रम के अवसर पर कराओके संगीत महफ़िल का आयोजन किया गया था ।जिसमे विभिन क्षेत्रों में कार्य करने वाले शिक्षक सर्वेश सोनी श्री मति उषा कुटार, पत्रकार सुशील तिवारी ,पुलिस एस आई रफीक खान ,पोस्टमेन रामकृष्ण जायसवाल कोे मुख्य अतिथि एसीबी इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष एस एस वर्मा वरिष्ट श्रमिक नेता केंद्रीय अध्यक्ष HMS रेशम लाल यादव, लक्ष्मण चंद्रा जेबीसीसीआई मेंबरBMS तनवीर अहमद महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा जेसीसी मेंबर अश्वनी मिश्रा दीपका स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष श्यामलदास ने संयुक्त रूप से समाजसेवियों को सम्मान किया । एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के अवसर पर मधुर गीतों के माध्यम से कलाकारों ने देर रात तक समा बांधा रहा । वही दिपका स्पोर्टिंग क्लब ने 13- 14 अगस्त को खेल स्पर्धाओं में विजयी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया वॉलीबॉल फाइनल स्पर्धा में SECL कोरबा की टीम ने DAV गेवरा को हराकर चैंपियनशिप का खिताब जीता इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस एस वर्मा ने कहा की दीपिका स्पोर्टिंग क्लब का आयोजन सराहनीय है क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करना अच्छी बात है ऐसे आयोजन होने से प्रतिभाओ में निखार आता है कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद यादव संदीप मानिक पुरी वीरेंद्र राठौर सरजू रत्नाकर वहीद सिद्दीकी आशीष यादव परमेश्वर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही कार्यक्रम सफल संचालन वैयक्तिक सहायक राजेश गुरुद्वान ने किया।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!