राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के पहले दिन सरगुजा ने बनाई बढ़त
कवर्धा- कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित 18 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में सरगुजा जिला ने बनाई बढ़त है। प्रतियोगिता के पहले दिन राज्य भर से आए खिलाड़ियों ने उत्साह और उमंग के साथ मैदान में उतरकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। व्हीबॉल बालिका 14 वर्ष प्रतियोगिता में बिलासपुर जोन ने राजनांदगांव से 2-1 से विजयी रही। व्हीबॉल बालक 14 वर्ष प्रतियोगिता में सरगुजा जोन कोण्डागांव से 2-0 से विजयी रही। खो-खो बालक 17 वर्ष में बस्तर 9 अंक से बिलासपुर को हराया, सरगुजा ने राजनांदगांव को 15 अंक से पराजित किया। खो-खो बालिका 17 वर्ष में सरगुजा ने कबीरधाम को 10 अंक से पराजित किया। बॉल बैडमिंटन बालक 17 वर्ष में सरगुजा ने जशपुर को 28 अंक से हराकर विजयी हासिल की। बॉल बैडमिंटन बालिका 17 वर्ष में सरगुजा ने जशपुर से 26 अंक पराजित कर कब्जा जमाया। ड्राप रो बाल-बालक सिंगल 19 वर्ष प्रतियोगिता में सरगुजा ने कवर्धा को 11-8, 11‘-7 से पराजित किया। ड्राप रो बाल-बालिका सिंगल 19 वर्ष प्रतियोगिता में जांजगीर चांपा जिला ने जशपुर को 11-4, 11-7 से पराजित किया। ड्राप रो बाल डबल बालक 19 वर्ष प्रतियोगिता में सरगुजा जिला ने कबीरधाम को 11-1, 11-6 से जीत हासिल की। ड्राप रो बाल डबल बालिका 19 वर्ष प्रतियोगिता में जांजगीर जिला ने रायपुर को 11-8, 11-4 से जीत हासिल की। इसी प्रकार कोरिया ने दुर्ग को 11-4, 11-8 से पराजित किया। ड्राप रो बाल ट्रिपल बालक 19 वर्ष प्रतियोगिता में सरगुजा ने कबीरधाम को 11-1,11-7 से पराजित किया। ड्राप रो बाल ट्रिपल बालिका 19 वर्ष प्रतियोगिता में जांजगीर चांपा ने रायपुर को 11-5,11-4 से पराजित किया। यह जानकारी जिला शालेय क्रीडा के मीडिया प्रभारी श्री आदित्य श्रीवास्तव ने दी।