कबीरधाम

कवर्धा में 18 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता शुभारंभ

खेल में उत्साह और अनुशासन आवश्यक- डॉ. सियाराम साहू 
कवर्धा – राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सिंयाराम साहू ने आज यहां कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में 18वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2018-19 का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में राज्य के 12 जिले भाग ले रहे है। 14 से 17 सितम्बर तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता व्हीबाल, बाल बैडमिंटन खो-खो और ड्राप रो बाल खेलों को शामिल किया गया है। प्रदेश के 28 जिला शिक्षा से 948 खिलाड़ी भाग लेंगे और इसके अलावा 156 अधिकारियों की टीम शामिल है। शुभारंभ अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
शुभारंभ अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सिंयाराम साहू ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि छात्र जीवन में खेल और पढ़ाई का विशेष महत्व हैं। खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाता है और अनुशासन भी जीवन का एक महत्वपूर्ण कड़ी है। अनुशासन से हमें खेल मेंनेजमेंट की भी शिक्षा मिलती है। उन्होंने प्रतिभागियों को कहा कि खिलाड़ियों को खेल की नियमों और खेल भावना से ही मैदान में उतरना चाहिए। खेल में जीत हासिल करने के लिए खिलाड़ियों में उत्साह और उमंग भी होना चाहिए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा अनंत ने सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए शुमकामनाएं दी औरं इस प्रतियोगिता के माध्यम से आने वाले सभी खिलाड़ियों का उन्होंने स्वागत किया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं इस प्रदेश और राष्ट्र का गौरव है। इन खिलाड़ियों ने स्कूलों में आयोजित होने वाल संकुल, विकासखंड और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है। उन्होंने कहा है कि अब राज्य स्तर के बाद विजेता टीम को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर भी मिलेगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने भी संबोधित कर खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए लगन, कठिन परिश्रम, अनुशासन और ईमानदारी महत्वपूर्ण इकाई है। उन्होंने कहा है कि प्रतिभागियों ने जिल लगन और कठिन परिश्रम से राज्य स्तर पर खेलने का अवसर उन्हें मिल रहा है। उन्हें आगे भी इसी कठिन परिश्रम और लगन के साथ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र जीवन में खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी आवश्यक है। छात्र जीवन में ही अपने सुनहरे कैरियर के लिए लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए और उन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए लगन, कठिन परिश्रम, अनुशासन और ईमानदारी के साथ सतत अभ्यासरत रहना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री ध्रुव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 खेल क्षेत्रों के लगभग 948 खिलाड़ी और 156 अधिकारी शामिल हो रहे है। 14 से 17 सितम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में व्हालीबॉल, बालक-बालिका 14 वर्ष बाल बैडमिंटन बालक बालिका 17 वर्ष खो-खो बालक-बालिका 17 वर्ष तथा ड्रापरो बाल बालक-बालिका 19 वर्ष की खेल प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी। उन्होंन कहा है कि कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के मार्गदर्शन में विभिन्न खेलक्षेत्रों के लिए शासकीय एवं निजी विद्यालयों में आवास व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
अलग-अलग खेलों के लिए मैदान निर्माण कार्य सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री एच.डी.कुरैशी के नेतृत्व में खेल शिक्षकों ने पूरा कर लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी का गृह जिला होने के कारण यह भी कोशिश की है कि खिलाड़ियों और अधिकारियों को अच्छी सुवधाएं दी जाएं, इसके लिए आवश्यक टीम का निर्माण किया गया है। जिसके द्वारा निरंतर अवलोककन किया जाएगा। कवर्धा को नवीन खेलक्षेत्र बनाए जाने में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी, सांसद श्री अभिषेक सिंह और जिले के दोनों विधायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का योगदान अभिनंदनीय है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने क लिए जिले के सम्मानित जनप्रतिनियों एवं मीडिया का अपेक्षित सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रामचंद साहू, श्री अगम दास, श्री पन्ना लाल चन्द्रवंशी, पार्षद श्री सनत साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकगण भी उपस्थित थे। मंच संचालन श्री आदित्य श्रीवास्तव ने किया।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!