कोरबा
गेवरा खदान से सावेल नंबर 223 से कॉपर केबल को चोरों ने काटा
पेट्रोलिग में लगे सुरक्षाकर्मियों ने बहते नाले के पानी में घुसकर कॉपर केबल को किया बरामद
गेवरा-दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा दीपका – बीती रात शुक्रवार को गेवरा खदान में बाम्हन पाट एरिया में सावेल मशीन नंबर 223 का लगभग सौ मीटर कॉपर केबल को अज्ञात चोरों द्वारा काट कर चोरी कर लिया गया । यहां नाइट ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मी और CISF क्राइम ब्रांच के द्वारा चोरों द्वारा काटे केबल को पानी भरे नाले से केबल को बरामद कर विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग गेवरा को सुपुर्द कर दिया गया ।कटे हुये केवल को बरामद करने में सिक्योरिटी टीम को काफी मशक्कत करना पड़ा जिसमें सुरक्षा निरीक्षक धनाराम एन के ठाकुर क्राइम ब्रांच के राममूर्ति यादव और सागर जी का महत्वपूर्ण भूमिका रही।