
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के थपेड़ो से लोग परेशान हो रहें हैं। वही, गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लेकिन इस गर्मी से लड़ते हुए वर्तमान के नवरात्री पर्व पर डोंगरगढ और अन्य तीर्थ क्षेत्रो में दर्शन के लिए काफी संख्या में पद यात्री स. लोहारा थाना के सामने से पैदल गुजरते हैं।
राहगीरों को राहत देने के लिए थाना द्वारा थाना के सामने प्याउ घर का संचालन प्रांरभ किया गया। 03 मार्च 2022 को अंतागढ जिला कांकेर के विधायक अनुप नाग क्षेत्र के भ्रमण पर आये थे, जो पूर्व में एक सफल पुलिस अधिकारी के रूप में पुलिस विभाग में सेवा दे चुके हैं, जिनके कर कमलो से प्रथम राहगीर को शीतल जल पीलाकर थाना स.लोहारा प्याउ घर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समस्त थाना स्टॉफ व क्षेत्र के जन उपस्थित रहे, जिनके द्वारा थाना की सेवा कार्य की सराहना की गईं।