कोरबा
दीपका से 12 वर्षीय छात्र लापता परिजनों ने थाने में लिखाई रिपोर्ट
गेवरा-दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा- दीपका – दीपका थानांतर्गत सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल कक्षा 5 वीं का छात्र शिवम सिंह उर्फ गोलू उम्र वर्ष ग्राम झावर कदम चौक से लापता हो गया है । घर से गाय का बछड़ा बांधने जा रहा हूँ कहकर निकला है । उसके बाद घर वापिस नही आया । काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर शाम को उनके परिजनों ने दीपका थाना पहुंचकर गुम होने की सूचना दी । यह बच्चा 1:00 बजे से लापता है झावर कदम चौक दीपका का निवासी है।