कबीरधाम

जिले के एक लाख 80 हजार परिवारों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपए तक होगा निःशुल्क उपचार

उपचार के लिए कबीरधाम जिले के 42 चिकित्सालय अधिकृत जिसमें शासकीय 31 और 11 निजी चिकित्सालय शामिल

कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े केन्द्र सरकार की प्राथमिकता वाली आयुष्मान भारत योजना के तहत एक लाख 79 हजार 437 परिवार शामिल हो गए है। आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत इन परिवारों को कार्ड बना कर उपलब्ध भी कराया जा चुका है। जिले में इस योजना के तहत 42 चिकित्सालयों को उपचार के लिए अधिकृत किया गया है, जिसमें 31 शासकीय चिकित्सालय और 11 निजी चिकित्सालय शामिल है। अधिकृत चिकित्सलायों में कवर्धा जिला चिकित्सालय सहित जिले 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। इस योजना में शामिल परिवार स्वाथ्य बीमा कार्ड के माध्यम से 5 लाख रूपए तक निःशुल्क उपचार करा सकते हैं।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज यहां समय सीमा की बैठक में केन्द्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में अधिकृत शासकीय एव प्राईवेट अस्पताल की जानकारी ली। उन्होने इस योजना में शामिल सभी परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाने और उपचार के लिए होने वाले तकनीकि दिक्कतों को दूर करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. गजभिए ने बताया कि कबीरधाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सामजिक आर्थिक जातिय जनगणना 2011 के अनुसार एक लाख 7 हजार 506 परिवारों का आयुष्मान भारत कार्ड के लिए चयनित किया गया है। जिसमें से 92 हजार 338 परिवारों का सर्वें के बाद चयन किया जा चुका है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 9 हजार 787 परिवारों का चयन किया गया था, जिसमें से सत्यापन के बाद 6 हजार 609 परिवारों का चयन आयुष्मान कार्ड के लिए किया गया। जिले में 1 लाख 17 हजार 293 परिवारों में से 98 हजार 947 परिवारों का चयन सर्वें के बाद आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत कार्ड प्रदान के लिए चयनित किया गया। वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा में पंजीकृत 80 हजार 490 परिवारों को भी सम्मिलित किया गया है। इस तरह आयुष्मान भारत के कुल कार्ड धारक हितग्राही 1 लाख 79 हजार 437 है और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 45 हजार 838 परिवार पंजीकृत है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार के लिए कबीरधाम जिले में 42 अस्पताल चिन्हांकित किया गया है, जिसमें 31 सरकारी अस्पताल और 11 प्राइवेट अस्पताल शामिल है। अधिकृत चिकित्सालय में जिला चिकित्सालय कवर्धा, झलमला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पपरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,सहसपुर लोहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इंदौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, और मानिकचौरी, मरका, रवेली, बम्हनी, बैजलपुर, चिल्फी, दलदली, पोड़ी, रेंगाखार, तरेगांव, छिररपानी, दामापुर, किशुनगढ़, कुण्डा, मोहगांव, पांडातराई, रूसे, भिभौरी, रक्से, रामपुर, रनवीरपुर, उड़ियाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। इसी तरह निजी चिकित्सालयों में प्रभा नर्सिग होम, स्नेहा क्लिनिक, गोराज चिल्ड्रन, परिहार हास्पिटल, रूपजीवन, मेघ क्लिनिक,साई संजीवनी चिल्ड्रन, विमल सर्जिकल,चन्द्रायन हेल्ड केयर, रेडियंस हास्पिटल और कवर्धा फ्रेक्चर ट्रामा सेंटर शामिल है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!